हमारे बारे में

सामान्य सेवा संगठन (सासेसं) परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार का एक संघटक इकाई है जिसकी स्थापना वर्ष 1979 में की गई थी। डॉ. बी. वेंकटरामऩ, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सासेसं के निदेशक हैं, जो इंगांपअकें के भी निदेशक हैं। सामान्य सेवा संगठन, कल्पाक्कम एवं अणुपुरम के परमाणु ऊर्जा विभाग टाउनशिपों में आवास, चिकित्सा, परिवहन, जल आपूर्ति, सिविल, विद्युत, यांत्रिक, दूरसंचार एवं कंप्यूटर जैसी सामान्य सुविधाओं का ध्यान रखता है।

सामान्य सेवा संगठन के क्रिया-कलाप प्रयोजनमूलक आवश्कवता एवं विशेषज्ञता पर आधारित वि‍भिन्न प्रभागों/अनुभागों द्वारा किया जाता है। सिविल अभियांत्रिकी प्रभाग कार्मिकों के लिए आवास-गृहों एवं कार्यालय भवनों के निर्माण एवं रख-रखाव का ध्याान रखता है।

अभियांत्रिकी सेवा समूह के अधीन विद्युत अनुभाग योजना, अभिकल्पन कार्य और टाउनशिपों में सभी विद्युत परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उत्तरदायी है। यह सभी क्वार्टरों एवं भवनों को अधिकांशत: अबाधित रूप से विद्यूत की आपूर्ति एवं अनुरक्षण करता है। यह समूह इलेक्ट्रॅानिक टेलीफोन एक्सचेंज के परिचालन एवं अनुरक्षण और संचार सुविधाओं को प्रदान करने के लिए भी उत्तरदायी है।

सामान्य सेवा संगठन का कंप्यूटर अनुभाग कंप्यूटर अनुरक्षण, नेटवर्क एवं कंप्यूटरीकरण संबंधी गतिविधियों में उपयोगकर्ता को सहायता उपलब्ध कराता है।

यांत्रिक प्रणाली अनुभाग (एमएसएस) कल्पाक्कम एवं अणुपुरम दोनों टाउनशिपों के यांत्रिक अनुरक्षण (जल आपूर्ति, जलोपचार, मल-जल उपचार), वातानुकूलन एवं वातायन व्यवस्था, अग्नि नल प्रणाली एवं औद्योगिक संरक्षा पहलुओं के लिए उत्तयरदायी है। ऑटोशॉप सामान्य सेवा संगठन (जीएसओ), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र, (आईजीकार), भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र सुविधाएं (बीएआरसीएफ) एवं मद्रास क्षेत्रीय क्रय इकाई (एमआरपीयू) के सभी विभागीय वाहनों एवं उपकरणों के पूर्णत: अनुरक्षण एवं मरम्मत का ध्यान रखता है।

कल्पाक्कम टाउनशिप के मध्य में स्थित अस्पताल लगभग 32,000 लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करता है। कल्पाक्कम स्थित प.उ.वि./एनपीसीआईएल/ भाविनि इकाईयों के सभी कार्मिकों और उनके आश्रित स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत आते हैं। अणुपुरम टाउनशिप में इसके निवासियों के हितलाभ हेतु एक दवाखाना चलाया जाता है और आईजीकार स्थल पर व्यावसायिक स्वास्थ्य केन्द्र/ (ओएचसी) कार्य कर रहा है।

सामान्य सेवा संगठन (जीएसओ) जलापूर्ति एवं टाउनशिप के लिए सुविधाएं यथा; पहुँच मार्ग/राजमार्ग के निर्माण/मरम्म्त आदि हेतु जिला प्रशासन के साथ संपर्क कार्य के लिए उत्तरदायी है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब) टाउनशिप स्थित कार्यालय भवनों की सुरक्षा की देखभाल करता है।

/images/home.jpg /images/top.jpg