सिविल अभियांत्रिकी

/images/kurunji.jpg कल्पाक्कम स्थित पऊवि टाउनशिप सुनियोजित एवं अणुरक्षित टाउनशिप है जो 450 एकड़ में फैला हुआ है। पश्च जल का पुल टाउनशिप को सद्रास एवं पुदुपट्टिनम के रूप में टाउनशिप को विभाजित करता है। लोक भवनों यथा; अतिथि गृह, चार विद्यालयों, पॉंच हॉस्टलों, के.औ.सु.ब. (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) बैरकों, अस्प‍ताल, मल्टीपर्पज हॉल, दो शॉपिंग केन्द्र, स्वीमिंग पूल एवं 70 छोटी दुकानों के अलावा, लगभग 5,000 निवासीय आवास हैं।

अणुपुरम स्थित वैकल्पिक टाउनशिप लगभग 262 एकड़ भूमि का क्षेत्र है जिसमें लोक भवनों यथा; अतिथि गृह, सम्मेलन केन्द्र , दवाखाना, शिशु गृह, मुख्य शॉपिंग काम्पलेक्स एवं टाउनशिप में फैली अन्य छोटी दुकानों के अलावा लगभग 23 टॉवर ब्लॉकों सहित लगभग 5000 निवासीय आवासों को समायोजित करने की क्षमता है। वर्तमान में, अणुपुरम टाउनशिप में 980 आवास उपलब्ध हैं।

सिविल अभियांत्रिकी प्रभाग ईएसजी, जीएसओ के मुख्य घटकों में से एक है जो निम्नलिखित गतिविधियों के लिए उत्तरदायी है।

वास्तुशिल्पीय अनुभाग : जीएसओ के विभिन्न भवनों एवं आधारिक संरचना कार्यों के लिए वास्तुशिल्पीय एवं संकल्पनात्मक रूपरेखा के विकास हेतु।

संरचनात्मक अभिकल्पन अनुभाग : जीएसओ के भवनों एवं आधारिक संरचना कार्यों के लिए संरचनात्मक विश्लेषण एवं अभिकल्पन हेतु।

आकलन एवं संविदा अनुभाग : आकलन तैयार किया जाना, निविदा का प्रकमण एवं संविदा/ठेका दिया जाना।

सिविल निर्माण अनुभाग : कल्पाक्कम एवं अणुपुरम टाउनशिप में बड़े निर्माण कार्यों एवं छोटे निर्माण कार्यों का निष्पादन।

सि‍विल अनुरक्षण अनुभाग : टाउनशिप में आधारिक संरचनाओं एवं विभिन्नी भवनों का अनुरक्षण, सामान्यत अनुरक्षण कार्य जिसमें राजगिरी, बढ़ईगिरी, नल-साजी, जलापूर्ति, लॉन अनुरक्षण, मल-जल उपचार, सड़क अनुरक्षण आदि शामिल हैं।


/images/home.jpg /images/top.jpg