संपदा प्रबंधन

संपदा प्रबंधन अनुभाग का प्रधान प्रशासन अधिकारी –III हैं जो संपदा अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।

संपदा प्रबंधन अनुभाग क्वार्टरों के आबंटन तथा लाइसेंस शुल्क, जल एवं विद्युत प्रभार की वसूली, आबंटन नियमों के प्रावधान के अनुरूप शिकायतों के अनुरक्षण/मॉनीटरण तथा बेदखली गतिविधि आदि से संबंधित कार्यों के लिए उत्तरदायी है।

कल्पा क्कआम टाउनशिप 456 एकड़ भूमि में फैला हुआ है एवं अणुपुरम टाउनशिप 383 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।

परमाणु ऊर्जा टाउनशिप, कल्पाक्कम मद्रास परमाणु बिजलीघर, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र (आईजीकार), सामान्य सेवा संगठन (जीएसओ), भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र सुविधाएं (बीएआरसीएफ) आदि में कार्यरत कार्मिकों के लिए बनाया गया है। टाउनशिप चेन्नै से 80 कि.मी. दक्षिण में बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है। यहां भारत के सभी भागों से आए लगभग 27,000 निवासी रहते हैं और उन्हें सभी सुविधाएं यथा; स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग काम्प‍लेक्स एवं स्वीमिंग पूल प्रदान की जाती हैं।

कल्पाक्कम टाउनशिप में 4900 क्वार्टर हैं जबकि अणुपुरम टाउनशिप, जो कल्पाक्कम से 10 कि.मी. दूर है, में 983 क्वार्टर हैं। कल्पाक्कम एवं अणुपुरम टाउनशिप में कुल मिलाकर 86 दुकानें हैं।

उपरोक्त के अलावा, एटॉमिक इनर्जी एम्पलॉयज को-ऑपरेटिव स्टोर्स एवं एटॉमिक इनर्जी एम्पलॉयज को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एवं क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, जो कल्पाक्कम में कार्यरत पऊवि कार्मिकों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे हैं, के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कार्यालय आवास उपलब्ध कराया गया है।

संपदा प्रबंधन स्कंध के अधीन निम्नलिखित समितियां गठित की गई हैं।

आवास आबंटन सलाहकार समिति (एएएसी)

इस समिति को सरकारी आवासों के आबंटन (डीएई-कल्पाक्कम) नियमावली, 1980 की रूपरेखा के अधीन कठिनाई/चिकित्सा एवं कार्यात्म‍क आधार पर बिन-बारी आवासों के आबंटन के लिए सं‍स्तुति का अधिदेश है।

टाउनशिप सुविधा समिति (टीएसी)

इस समिति को कल्पाक्कम एवं अणुपुरम के टाउनशिपों के निवासियों की सुख-सुविधाएं मुहैया कराना एवं उसमें सुधार का अधिदेश है।

/images/home.jpg /images/top.jpg